देश के कर्मचारियों के साथ धोखा है UPS, संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर किया तीखा वार
Lucknow News : यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का आम आदमी पार्टी (AAP) ने कड़ा विरोध किया है। पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यूपीएस देश के कर्मचारियों के साथ बड़ा धोखा है। उन्होंने दावा किया कि इस योजना से पिछड़ों को वंचित रखा जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग पीएम मोदी के झूठे वादों से ऊब चुके हैं, आने वाले यूपी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी इंडिया गठबंधन की सभी 10 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी।
संजय सिंह ने कहा कि जब लाखों कर्मचारी OPS की मांग कर रहे थे, तब मैं भी उस आंदोलन का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन में अंतिम सैलरी का आधा मिलता था, जबकि UPS योजना में प्रतिमाह 10 प्रतिशत कटौती होगी। कर्मचारियों का पैसा लेकर ही कर्मचारियों को दिया जाएगा।
आप नेता ने कहा कि पिछड़ों को 38 वर्ष की उम्र तक नौकरी मिल सकती है,इस योजना में कहा गया है 25 साल तक पूरी करनी होगी,अगर 36 साल में नौकरी पाते हैं तो 24 साल नौकरी कर पाएंगे। संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं केवल अपने दोस्तों को लाभ पहुँचाने के लिए ही हैं। उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि ओपीएस को लागू किया जाये।
ये भी पढ़ें – Haryana Elections : दुष्यंत और चंद्रशेखर मिलकर लड़ेंगे चुनाव, JJP और ASP में तय हुआ सीटों का बंटवारा