यूपी में सपा विधायक के बयान पर बवाल, महबूब अली पर दर्ज हुई FIR, बीजेपी ने भी किया पलटवार

Samajwadi Party MLA Mehboob Ali : यूपी स्थित अमरोहा में सपा विधायक महबूब अली के मुस्लिमों की आबादी वाले बयान पर बवाल शुरू हो गया है। पुलिस ने सपा विधायक पर एफआईआर दर्ज की है। जबकि बीजेपी ने भी समाजवादी पार्टी पर पलटवार किया है।

महबूब अली के बयान पर बीजेपी के सहयोगी दल सुभासपा के चीफ ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि महबूब अली गुलामी करना बंद करें। महबूब अली अपने समाज के दुश्मन हैं।

इस सबके बीच महबूब अली के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बिजनौर में सपा के कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान पर बिजनौर कोतवाली शहर में एफआईआर दर्ज हुई है। संजीव कुमार की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में महबूब अली और सपा के जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि अमरोहा सपा विधायक महबूब अली ने बिजनौर में संविधान मानव स्तंभ दिवस कार्यक्रम में विवादित बयान दिया था।

Also Read: Pilibhit News : हाथ में कटोरा लेकर एसडीएम ऑफिस पहुंचा फरियादी, लेखपाल पर लगाया ये आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.