वाराणसी में हुआ बवाल, कब्ज़ा लेने पहुंची प्रशासन की टीम पर जमकर हुई पत्थरबाजी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक बड़े बवाल की खबर सामने आ रही है। बनारस में ट्रांसपोर्ट नगर का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक बड़े बवाल की खबर सामने आ रही है। बनारस में ट्रांसपोर्ट नगर का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, रोहनिया थाने के पास आने वाले मोहन सराय के पास जमीन पर कब्जा लेने पहुंची प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों और किसानों ने जमकर पत्थरबाजी की। आकिर में मामला इतना गंभीर हो गया कि पुलिस को किसानों पर लाठियां भांजनी पड़ी।
बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी में कई किसानों और पुलिसकर्मियों को चोट आई है। जिसके बाद करीब एक दर्जन किसानों को हिरासत में लिया गया है।
क्या है ट्रांसपोर्ट नगर का पूरा मामला?
दरअसल, ट्रांसपोर्ट नगर के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण ने 1998 में जमीन पारित की थी लेकिन इतना समय बीतने के बावजुद भी ट्रांसपोर्ट नगर नही बन पाया है। जिसका कारण है अपनी जमीन के उचित मुआवजे किसानों को नहीं मिल रहे और जमीन के जबरन अधिग्रहण के खिलाफ ग्रामीण लंबे समय से लामबंद हैं। बता दें कि 1998 में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया था। कुल 254 एकड़ जमीन अधिग्रहण प्रशासन ने किया था। तब 32 फीसदी किसानों ने मुआवजा लिया था। जिसके बाद किसानों की मांग बाकी 68 फीसदी भी है कि उनको 2013 के जमीन अधिग्रहण के कानून के हिसाब से मुआवजा दिया जाए।
हालांकि इस पूरे मामले को लेकर 17 मई को हाईकोर्ट में सुनवाई है। इससे पहले मंगलवार को जब प्रशासन कब्जा करने पहुंची तो किसानों और ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरु कर दी।
Also Read: केंद्रीय संचार विभाग ने विकसित किया ‘संचार साथी’ पोर्टल, जानें इसकी उपयोगिता