सिपाही भर्ती परीक्षा के वजह से बदला UPPSC का एग्जाम कैलेंडर, जानें किन परीक्षाओं की तिथियां बदलीं

Sandesh Wahak Digital Desh : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से सिपाही भर्ती की पुनर्परीक्षा 23 से 31 अगस्त के बीच होनी निर्धारित है। इसके चलते उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी तीन भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

आयोग द्वारा होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी 2023 और होम्योपैथिक आवासीय चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा की संशोधित तिथियां जारी की गई हैं।

 

यूपीपीएससी के सचिव ने संशोधित कैलेंडर जारी किया है। तीन जून को जारी कैलेंडर में होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी 2023 और होम्योपैथिक आवासीय चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 25 अगस्त को प्रस्तावित थी।

अब होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 15 सितंबर को प्रथम एवं द्वितीय सत्र में होगी। वहीं, होम्योपैथिक आवासीय चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 18 सितंबर को कराई जाएगी।

तीन जून के कैलेंडर में सहायक नगर नियोजक 2023 मुख्य परीक्षा 15 सितंबर को प्रस्तावित थी, जोकि अब 15 सितंबर को होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी भर्ती परीक्षा होने के कारण सहायक नगर नियोजक 2023 मुख्य परीक्षा 25 सितंबर को कराई जाएगी।

चिकित्साधिकारी यूनानी 2023 स्क्रीनिंग परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि छह अक्तूबर को होगी।

 

Also Read : Lucknow: CM योगी ने अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- अब नौकरी के लिए रिश्वत नहीं देनी पड़ती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.