UPPET का एग्जाम शेड्यूल हुआ जारी, 2 घंटे का होगा एग्जाम, जानिए इससे जुड़ी जानकारी
Sandesh Wahak Digital Desk: UPSSSC यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है, वहीं अक्टूबर माह के अंतिम शनिवार और रविवार यानी 28 और 29 अक्टूबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
जहाँ दोनों दिन 2 शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, वहीं अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या देखते हुए PET परीक्षा का आयोजन 2 दिन में किया जाता हैं। दूसरी ओर UPSSSC ने PET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 1 अगस्त, 2023 से की थी, वहीं 30 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट थी।
इसके साथ ही आवेदन में संशोधन की आखरी तारीख 6 सितंबर है। बता दें एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी अर्हता परीक्षा 100 अंकों और 2 घंटे की होगी, जहाँ इसमें निगेटिव मार्किंग भी होती हैं। वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। इसके बाबत जानकारी देते हुए UPSSSC ने कहा है कि अभ्यर्थियों को सही समय पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
जहाँ उम्मीद है कि अक्टूबर में ही आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी होंगे। वहीं परीक्षा से जुड़े निर्देश समेत अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट देख सकते हैं।
Also Read: ONGC Recruitment 2023: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन