UPPCL: प्रदेश में प्रतिदिन तीन लोगों की हो रही करंट से मौत

यूपीपीसीएल की लापरवाही के कारण संविदाकर्मी भी गंवा रहे जान

Sandesh Wahak Digital Desk/Ganesh ji Verma: प्रदेश में प्रतिदिन तीन लोगों की मौत करंट से हो रही है। इसे लेकर रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के पास कोई ठोस उपाय नहीं दिख रहा है। बिजली से मौत होने के बाद विभाग कुछ देर के लिए गंभीरता तो दिखाता है लेकिन उसके बाद विभाग के अधिकारी शांत होकर बैठ जाते हैं।

बीते वर्ष उत्तर प्रदेश में कुल 1,173 घटनाएं हुई है। जिसमें प्रदेश में 1,120 लोगों की जान बिजली दुर्घटनाओं के कारण गई है। यदि यह आंकड़ा देखें तो प्रतिदिन तीन लोगों से ज्यादा लोगों की जान जा रही है। हालांकि यह आंकड़ा स्वयं यूपीपीसीएल का है। जबकि कई ऐसे मामले भी होंगे जो दर्ज ही नहीं होंगे। इसे रोकने को लेकर विद्युत सुरक्षा निदेशालय की ओर से रिपोर्ट भी भेजी जाती है लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।

बता दें कि वर्ष 2022-23 में 1,316 विद्युत हादसे हुए थे जिसमें 1,428 लोगों की मौत हुई थी। वहीं विद्युत सुरक्षा निदेशालय की रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि 1,289 जानवरों की भी मौत हुई थी। इस मामले में यूपीपीसीएल चेयरमैन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ।

हाल में घटित हुईं ये घटनाएं

  • केस नंबर 1- कृष्णानगर में बारिश के दौरान स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट आने से 16 साल की ईष्टी द्विवेदी की मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
  • केस नंबर 2- लखनऊ के एक स्कूल की शाखा में 26 साल के बढ़ई अरविंद सिंह की वाटर कूलर से पानी पीते समय बिजली का झटका लगने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वह एक ठेकेदार के साथ स्कूल के हेड ऑफिस में काम करने गया था।
  • केस नंबर 3- लखनऊ में खुले तार से स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट आने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर जिम्मेदार विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तार सही करने के बाद वहां से निकल गए।
  • केस नंबर 4- सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार में अवराज उर्फ  राजू सब स्टेशन का संविदा कर्मी कस्बे में बिजली पोल पर चढक़र फाल्ट ठीक कर रहा था। अचानक बिजली आने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया। जहां उसकी मौत हो गई।

लापरवाही के कारण हो रहे हादसे : अवधेश

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा का कहना है कि प्रतिदिन तीन लोगों की मौत हो रही है। इसे रोकने के लिए यूपीपीसीएल को योजना बनाकर कार्य करना चाहिए। संविदाकर्मियों को जहां प्रशिक्षण देना चाहिए वहीं उनको सारे उपकरण भी मौजूद कराना चाहिए। बिजली कम्पनियों की लापरवाही के कारण इस तरह के हादसे बढ़ रहे हैं।

Also Read: Fatehpur News : जिले में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.