यूपी में निवेश के नए द्वार खोलेगा UPITEX, औद्योगिक और आर्थिक प्रगति की मिलेगी नई राह

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास और आर्थिक प्रगति को गति देने के उद्देश्य से, यूपी स्टेट चैप्टर पीएचडीसीसीआई, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (भारत सरकार), ओडीओपी उत्तर प्रदेश और इन्वेस्ट यूपी के सहयोग से उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (यूपीआईटीईएक्स) 2025 की मेजबानी करने जा रहा है। यह पांच दिवसीय आयोजन 23 से 27 जनवरी 2025 तक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लॉन नंबर-2 में आयोजित होगा।

यूपीआईटीईएक्स 2025 उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में योगदान देने के साथ व्यापार और निवेश को प्रोत्साहित करेगा। यह आयोजन स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को बढ़ावा देने, औद्योगिक क्षमताओं को प्रदर्शित करने और नए रोजगार सृजन के अवसर प्रदान करेगा।

300 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी

इस एक्सपो में 300 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शकों की भागीदारी होगी। ओडीओपी उत्तर प्रदेश, इन्वेस्ट यूपी, यूपी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, गुजरात ओडीओपी, यूपीएसआरएलएम, राष्ट्रीय जूट बोर्ड, नाबार्ड, एफएमसीजी, हस्तशिल्प, लेदर प्रोडक्ट्स, फूड कोर्ट, ऑटोमोबाइल और अन्य उद्योगों के लिए समर्पित पवेलियन इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण होंगे।

प्रमुख उद्योग जगत की सहभागिता

रेडिको खेतान लिमिटेड, अधाता ग्लोबल लिमिटेड (टिम्बरवर्क्ज़), केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गोल्डी समूह, सिडबी और एसबीआई जैसे प्रमुख संस्थान इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

राजेश निगम, सह-अध्यक्ष, यूपी स्टेट चैप्टर, पीएचडीसीसीआई ने कहा कि “यूपीआईटीईएक्स 2025 उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यापार मानचित्र पर पहचान दिलाने के साथ निवेश और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करेगा। यह आयोजन राज्य की औद्योगिक क्षमताओं का सशक्त प्रदर्शन है।”

विवेक अग्रवाल, सह-अध्यक्ष, यूपी स्टेट चैप्टर, पीएचडीसीसीआई ने कहा कि यूपीआईटीईएक्स 2025 प्लाईवुड और अन्य उद्योगों के लिए बड़ा मौका है। यह राज्य को एक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में सरकार की योजनाओं के साथ बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।”

अतुल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक, यूपी स्टेट चैप्टर, पीएचडीसीसीआई ने कहा कि “यह आयोजन प्रदेश के एमएसएमई को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पाद और सेवाओं को प्रदर्शित करने का मंच देगा। हर दिन सांस्कृतिक संध्या के आयोजन से राज्य की प्रतिभाओं को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी।”

एल. के. झुनझुनवाला, अध्यक्ष, केएम शुगर मिल्स ने कहा कि “यह एक्सपो स्थानीय कारीगरों और ग्रामीण उद्यमियों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आएगा, जिससे उनके उत्पादों को वैश्विक मंच मिलेगा।”

तुलसी केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रतिनिधि और सिद्धार्थ गोल्डी मसाले प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि ने कहा यह एक्सपो उत्तर प्रदेश के एमएसएमई , इलेक्ट्रॉनिक्स और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग  को नई दिशा देने वाला साबित होगा। हमें गर्व है कि हम इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा हैं।

संजीव अग्रवाल, सदस्य,पीएचडीसीसीआई और प्रबंध निदेशक- मेटल सीम कंपनी प्रा. लिमिटेड ने कहा उत्तर प्रदेश में निवेश और विकास की संभावनाएं असीम हैं।

भविष्य की दिशा

यूपीआईटीईएक्स 2025 न केवल औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि उत्तर प्रदेश की अपार संभावनाओं को वैश्विक व्यापार जगत के सामने प्रदर्शित करेगा। यह एक्सपो निवेश, विकास और साझेदारियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.