जल्द पूरी दुनिया में कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल, सामने आ रही यह बड़ी जानकारी
UPI Use On Worldwide : इंडियन टूरिस्ट जल्द ही गूगल पे के जरिए दुनियाभर में UPI के जरिए लेन-देन कर पाएंगे, जहां इसके लिए गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज और NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है।
आपको बता दें इस MoU से UPI की ग्लोबल प्रजेंस मजबूत होगी। इससे विदेशी व्यापारियों की उन इंडियन कस्टमर्स तक पहुंच होगी, जिन्हें अभी डिजिटल पेमेंट के लिए केवल फॉरेन करेंसी, क्रेडिट और फॉरेन करेंसी कार्ड पर निर्भर रहना पड़ता है। गूगल पे ने इसके बाबत बयान जारी करते हुए जानकारी दी है।
यह होगी सहूलियत –
सरकार इसके जरिये भारत के बाहर ट्रैवलर्स को UPI पेमेंट के इस्तेमाल को और व्यापक बनाना चाहता है, जिससे वह विदेश में आसानी से लेनदेन कर सकें। इस MoU का उद्देश्य अन्य देशों में UPI जैसी डिजिटल पेमेंट सिस्टम स्थापित करने में मदद करना है, जो सीमलेस फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए एक मॉडल प्रोवाइड करेगा।
वहीं इस UPI इंफ्रास्ट्रक्चर का यूज करके देशों के बीच रेमिटेंस (फॉरेन करेंसी को प्राप्त करने का जरिया) की प्रोसेस को आसान बनाने के लिए ध्यान केंद्रित करना, जिससे क्रॉस बॉर्डर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन सिंपल हो जाता है।
जानिए गूगल पे ने क्या कहा-
इसके बाबत जानकारी देते हुए गूगल पे इंडिया पार्टनरशिप के डॉयरेक्टर दीक्षा कौशल ने कहा कि यह पेमेंट को सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एक और कदम है। वहीं हमें इंटरनेशनल मार्केट में UPI की पहुंच बढ़ाने की दिशा में NIPL का सपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है।
Also Read : Share Market Update : सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा, सभी सेक्टोरल इंडेक्स में दिख रही तेजी