उपेंद्र कुशवाहा, रवनीत सिंह बिट्टू और मनन मिश्रा निर्विरोध चुने गए राज्यसभा सांसद

Sandesh Wahak Digital Desk : 9 राज्यों की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले ही बीजेपी के 3 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए नाम वापस लेने का मंगलवार, 27 अगस्त को आखिरी दिन था। ऐसे में राजस्थान और बिहार राज्यसभा सीट पर बड़ी खबर सामने आई है।

इस दौरान राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू और बिहार से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार को राज्यसभा सांसद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

दरअसल, RJD से मीसा भारती और बीजेपी से विवेक ठाकुर के लोकसभा चुने जाने के कारण राज्यसभा की दोनों सीटे खाली हो गई थी। ऐसे में इन दोनों सीटों पर उपचुनाव होना था। राज्यसभा के लिए उपचुनाव की तारीख 3 सितंबर निर्धारित की गई है।

हालांकि इन दोनों नेताओं के अलावा किसी और नेताओं ने नामांकन नहीं दाखिल किया था। इस कारण से नाम वापस करने की अंतिम तारीख के खत्म होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार निर्विरोध निर्वाचित चुन लिए गए हैं और विधानसभा सचिव द्वारा उन्हें जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया।

रवनीत सिंह बिट्टू भी निर्विरोध जीते

दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी राजस्थान राज्यसभा सीट पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। आज नाम वापसी की आखिरी तारीख थी और कांग्रेस की तरफ से कोई उम्मीदवार भी नहीं उतारा गया था।

ऐसे में उन्हें जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया। आपको बता दें रवनीत सिंह बिट्टू लंबे समय तक कांग्रेस में रहे थे। वह हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे और बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि फिर भी उन्हें मोदी कैबिनेट में मंत्री पद की जगह मिली थी।

 

ये भी पढ़ें – Haryana Elections : दुष्यंत और चंद्रशेखर मिलकर लड़ेंगे चुनाव, JJP और ASP में तय हुआ सीटों का बंटवारा

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.