थप्पड़कांड के बाद कंगना रणौत की ‘इमरजेंसी’ का अपडेट, इंदिरा गांधी की हत्या का होगा विस्तार से चित्रण

गुरुवार दोपहर को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रणौत के साथ सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल द्वारा अभद्रता और थप्पड़ मारने की घटना ने सभी को चौंका दिया है। इस घटना के बाद तमाम लोग अभिनेत्री के समर्थन में आ गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। मामले की जांच जारी है।

इस बीच, कंगना रणौत ने अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा है कि वे जल्द ही इस फिल्म को रिलीज करने वाली हैं। कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा है, “फिल्म ‘इमरजेंसी’ जल्द आएगी, यह दिखाने के लिए कि एक निहत्थी वरिष्ठ महिला की उन्हीं के घर के अंदर हत्या कर दी गई। हत्या वर्दीधारी उन्हीं लोगों ने की, जिन पर उन्हें अपनी सुरक्षा के मामले में सबसे ज्यादा भरोसा था।”

उन्होंने आगे लिखा, “35 गोलियों से एक बुजुर्ग महिला को छलनी करके हत्या कर दी गई। खलिस्तानियों की ‘बहादुरी’ की इस कहानी को जल्द सामने लाया जाएगा।” गौरतलब है कि कंगना रणौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 14 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे टाल दिया गया है। अभी तक फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ है।

कंगना की इस पोस्ट के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ में इंदिरा गांधी की हत्या की घटना को विस्तार से दिखाया जाएगा, जिससे इतिहास के इस महत्वपूर्ण पल को लोग और गहराई से समझ सकेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.