Upcoming IPOs : अगले हफ्ते आएगा इस हेल्थकेयर कंपनी का IPO, निवेश करने से पहले समझ लें यह गणित
Upcoming IPOs 2024 : अगले हफ्ते एक हेल्थकेयर कंपनी का आईपीओ लॉन्च हो रहा है, जहां मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज का यह आईपीओ (Medi Assist Healthcare IPO) सोमवार को लॉन्च होने जा रहा है। वहीं लॉन्चिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, इसके साथ ही प्रीमियम में गिरावट आई है।
ग्रे मार्केट में शनिवार को मेडी असिस्ट का शेयर 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। बता दें मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹397 से ₹418 प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं यह आईपीओ 15 जनवरी को खुलेगा और 17 जनवरी को बंद होगा, एंकर निवेशकों को आवंटन 12 जनवरी को हो गया है।
वहीं इस आईपीओ में एक लॉट 35 शेयरों का है और उसके बाद 35 के गुणकों में है, आईपीओ में शेयरों का आवंटन 18 जनवरी को फाइनल हो सकता है। वहीं, शेयरों की लिस्टिंग 22 जनवरी को होने की उम्मीद है। मेडी असिस्ट आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15% हिस्सा नॉन-इंस्टिट्यूशनल इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए और 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है।
Also Read : ब्रेजा और नेक्सॉन से कम कीमत की कार हुई लॉन्च, जानिए इसकी खासियतें