Upcoming IPOs : ओला इलेक्ट्रिक जल्द लाएगी अपना आईपीओ, आज जमा किया है ड्राफ्ट

Upcoming IPOs 2023 : ओला इलेक्ट्रिक ने IPO के जरिए 5,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है, जहां कंपनी ने IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) भी फाइल कर दिया है। वहीं इसमें 9.52 करोड़ शेयरों का OFS भी शामिल है। अकेले कंपनी के फाउंडर भावेश अग्रवाल 4.73 करोड़ शेयर बेचेंगे। हालांकि IPO की तारीखों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

2008 में बजाज ऑटो के शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद यह भारत में किसी दोपहिया निर्माता द्वारा पहला IPO होगा यानी किसी दोपहिया निर्माता कंपनी का IPO आए हुए 15 साल हो चुके हैं। बता दें ओला इलेक्ट्रिक इस समय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कैटेगरी में मार्केट लीडर के तौर पर उभरी है, कंपनी की नवंबर तक मार्केट हिस्सेदारी लगभग 32% थी।

वाहन के आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने लगभग 30,000 यूनिट्स वाहन की बिक्री की है। DRHP वो डॉक्यूमेंट होते हैं जिसमें IPO की योजना बनाने वाली कंपनी के बारे में आवश्यक जानकारी रहती है। इसे सेबी के पास दाखिल किया जाता है। वहीं इसमें कंपनी के फाइनेंस, इसके प्रमोटर, कंपनी में इन्वेस्ट करने के जोखिम, फंड जुटाने के कारण, फंड का उपयोग कैसे किया जाएगा, अन्य बातों के साथ महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाती हैं।

Also Read : खाने का तेल होगा सस्ता, सरकार ने जारी किया नए आदेश का नोटिफिकेशन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.