Upcoming IPOs : इस महीने इन कंपनियों के आएंगे आईपीओ, सही जगह करिये निवेश
December Month Upcoming IPOs : दिसंबर में भी बाजार में नए आईपीओ आने का सिलसिला जारी रहेगा, जहां इस महीनें मेनबोर्ड के साथ कई एसएमई आईपीओ भी खुलने जा रहे हैं। वहीं पिछले महीने टाटा टेक्नोलॉजी, गंधार ऑयल और फ्लेयर जैसी कंपनियों के आईपीओ की दमदार लिस्टिंग देखने को मिली थी, जिस कारण निवेशकों का आईपीओ की ओर रुझान बना हुआ है।
डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ
स्टेशनरी कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ 13 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक आम निवेशकों के लिए खुलने जा रही है, जिसका साइज 1200 करोड़ रुपये का होगा। इसमें ओएफएल और फ्रैश इश्यू शामिल है, वहीं अभी इस आईपीओ प्राइस बैंड की घोषणा होना बाकी है।
मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड आईपीओ
मुथूट ग्रुप की कंपनी मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ भी दिसंबर में आ सकता है, जहां मुथूट माइक्रोफिन के आईपीओ का इश्यू साइज 1,350 करोड़ रुपये हो वाला है। वहीं इसमें 950 करोड़ का फ्रैश इश्यू जबकि 400 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है। कंपनी द्वारा अभी आईपीओ की तारीखों और प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया गया है।
शीतल यूनिवर्सल आईपीओ
एग्रीकल्चर कमोडिटी सप्लायर शीतल यूनिवर्सल लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 दिसंबर को खुल चुका है और 6 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ का इश्यू साइज 23.80 करोड़ रुपये है, यह पूरी तरह से फ्रैश इश्यू होने वाला है। जिसका प्राइस बैंड 70 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया गया है। इसका लॉट साइज 2000 शेयरों का है और रिटेल निवेशकों को बोली लगाने के लिए 1.40 लाख रुपये न्यूनतम पूंजी का आवश्यकता होगी।
Also Read : RBI News : कल से शुरू होगा केंद्रीय बैंक का महंगाई पर मंथन, विशेषज्ञों ने लगाई रेपो रेट पर ये उम्मीद