Upcoming IPO : जल्द आएंगे यह आईपीओ, बचा कर रखिये पैसा
Upcoming IPO : अगले हफ्ते शेयर बाजार फिर से काफी बिजी रहने वाला है, जहां अगले हफ्ते में एक या दो नहीं बल्कि 4 आईपीओ मार्केट में आने वाले हैं। इसमें जेएनके इंडिया नाम का आईपीओ (Upcoming IPO) सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है, जोकि बाजार से 649 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में आ रही है। इसके साथ ही बाकी तीन आईपीओ एसएमई सेगमेंट से हैं, आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से-
जेएनके इंडिया आईपीओ से जुड़ी जानकारी
बता दें कंपनी का यह आईपीओ 23 अप्रैल, 2024 को ओपन होगा और 25 अप्रैल को बंद हो जाएगा। इसके साथ ही यह आईपीओ 649.47 करोड़ रुपए का एक बुक-बिल्ट इश्यू है, इसमें 300 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू और 349.47 करोड़ रुपए का एफपीओ है। इसके साथ ही कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 395 से 415 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
यह वर्या क्रिएशन्स आईपीओ से जुड़ी जानकारी
बता दें कंपनी का आईपीओ 22 अप्रैल को ओपन होगा और 25 अप्रैल को बंद हो जाएगा, जहां एसएमई आईपीओ 20.10 करोड़ का फिक्स्ड प्राइस फ्रेश इश्यू है, वहीं एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 150 प्रति शेयर है। मार्केट में आने के बाद इस आईपीओ से जुड़ी जानकारी सामने आएगी।
एम्मफोर्स ऑटोटेक आईपीओ
इस कंपनी का आईपीओ 23 अप्रैल को ओपन होगा औ 25 अप्रैल, 2024 को बंद हो जाएगा, वहीं एसएमई आईपीओ 53.90 करोड़ रुपए का बुक बिल्ड फ्रेश इश्यू है, एम्मफोर्स ऑटोटेक आईपीओ का प्राइस बैंड 93 से 98 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
शिवम केमिकल्स आईपीओ
इस कंपनी का आईपीओ 23 अप्रैल को ओपन होगा और 25 अप्रैल, 2024 को बंद हो जाएगा। बता दें एसएमई आईपीओ 20.18 करोड़ का फिक्स्ड प्राइस फ्रेश इश्यू है, जहां कंपनी के आईपीओ की कीमत 44 रुपए प्रति शेयर है।
Also Read : क्या IT सेक्टर में कम हो रही नौकरियां ? अब Wipro में घटे 6 हजार से ज्यादा कर्मचारी