Delhi Airport से यूपी का युवक गिरफ्तार, फर्जी बम की दी थी सूचना
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Airport) पर बम रखने की फर्जी धमकी देने के आरोप में उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है।

Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Trending
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Delhi Airport) पर बम रखने की फर्जी धमकी देने के आरोप में उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सोमवार को आईजीआई हवाई अड्डा पुलिस थाने को एक व्यक्ति ने फोन किया था। उनके अनुसार, फोन करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि हवाई अड्डे पर बम रखा हुआ है। इसके चार दिन बाद यह गिरफ्तारी की गयी।
‘उनका नजरिया नफरत, डर और…’, राहुल गांधी का…
Delhi Mumbai Expressway Accident: सफाई करते समय पिकअप ने…
अधिकारी ने बताया कि फोन आने के बाद हवाई अड्डे (Delhi Airport) की गहन तलाशी ली गयी लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इसके बाद कॉल को अफवाह घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने उस नंबर पर फोन किया जिस नंबर से फोन आया था तो वह फोन नंबर बंद पाया गया।
हापुड़ निवासी है आरोपी!
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फोन उत्तर प्रदेश से किया गया था और जिस नंबर से कॉल आयी थी वह हापुड़ निवासी जाकिर के नाम पर पंजीकृत था। अधिकारी ने बताया कि जाकिर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है।