UP: इलेक्ट्रिक बस खरीदने पर 20 लाख की मिलेगी छूट, सीएम योगी का ऐलान
Sandesh Wahak Digital Desk : सीएम योगी रविवार को पहले अयोध्या और फिर गोरखपुर पहुंचे, जहाँ अयोध्या में उन्होंने राम कथा पार्क में मिशन महिला सारथी का शुभारंभ किया। इसके बाद 51 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आगे उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इलेक्ट्रिक बसों को खरीदेगा। उसे सरकार की तरफ से 20 लाख की सब्सिडी दी जाएगी।
वहीं स्कूल में चलवाने और सिटी बस के लिए इन बसों को खरीद सकते हैं, इसके साथ ही इन्हें परिवहन निगम में भी अनुबंधित करें। फिर विभाग आपका रूट भी तय करेंगा। सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या दिव्य दिखेगी। महा अष्टमी के दिन मिशन महिला सारथी की शुरुआत हो रही है।
इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता। आज अयोध्या से 51 बसों को रवाना किया गया है। वह अलग-अलग शहरों के लिए चलेंगी और इनमें 16 महिला ड्राइवर और कंडक्टर शामिल होंगी। जो लोग कहते हैं कि महिलाएं काम नहीं कर सकतीं। परिवहन निगम अब वह काम कर रहा है।
वहीं ठीक इसके पहले सीएम ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की, जहाँ उन्होंने सेहत के बारे में जानकारी लेकर उनका आशीर्वाद लिया। ठीक इसके बाद वह रायगंज के जैन मंदिर पहुंचे, यहाँ जैन धर्म की परम तपस्वी माता ज्ञानमती से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। वहीं इस दौरान सीएम ने जैन धर्म के प्रमुख तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव की प्रतिमा का पूजन किया। इसके बाद CM छोटी देवकाली मंदिर पहुंचे। जहां मां सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली की आराधना की।
Also Read: खुद को प्रशिक्षण से जोड़कर तैयार करें युवा, रोजगार की गारंटी सरकार लेगी : सीएम योगी