जन्माष्टमी पर UP को मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति, UPPCL अध्यक्ष ने दिया निर्देश

UP News : सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL) निर्बाध विद्युत् आपूर्ति देगा। अनावश्यक रूप से कहीं भी बिजली कटौती नहीं की जाएगी। पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने 26 और 27 अगस्त को पूरे प्रदेश में 48 घंटे की निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

डा. गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक, जन्माष्टमी के दिन शहर हो या गांव, कहीं भी बिजली की कटौती नहीं होगी। इसके लिए सभी विद्युत वितरण निगमों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी को लेकर विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी की गई हैं। अध्यक्ष ने बताया कि बिजली की सप्लाई के लिए वितरण खंडों को सेक्टर में बांट दिया जाएगा और मानव संसाधन के साथ-साथ सभी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जिलों में कंट्रोल रूम भी 24 घंटे खुला रहेगा और अधिकारियों को तुरंत काम पर लगने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कर्मचारियों को उपभोक्ताओं को भी सही जानकारी देने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें – UP News : ARTO और MVI की भर्ती करेगा परिवहन विभाग, प्रस्ताव को दी मंजूरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.