UP : अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद कौन संभालेगा जिम्मेदारी? ये तीन नाम रेस में सबसे आगे
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अब केंद्र की राजनीति की तरफ रुख करने का निर्णय किया है। अब ऐसे में अखिलेश की जगह नेता प्रतिपक्ष कौन होगा? इसे लेकर पार्टी में मंथन जारी है।
राजनीति विशेषज्ञों का मानना है कि लोकसभा चुनाव में पीडीए की राजनीति की सफलता के बाद 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पीडीए को और मजबूती दे सकता है।
इस चुनाव में पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) की रणनीति के दम पर सपा ने 37 सीटें जीतीं और प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई। अखिलेश यादव केंद्र की ओर रुख करते हैं। तो उनकी जगह यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद कौन संभालेगा। इस पर मंथन शुरू हो गया है। इस रेस में सबसे आगे चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम है।
रेस में ये तीन नाम
शिवपाल यादव के अलावा सपा महासचिव राम अचल राजभर और इंद्रजीत सरोज का नाम भी इस रेस में बना हुआ है। अखिलेश यादव भी चाहते हैं कि नेता प्रतिपक्ष ऐसे शख्स को बनाया जाए जिससे पीडीए का साफ संदेश जनता तक पहुंच सके। जसवंत नगर से विधायक शिवपाल यादव छह बार विधायक रह चुके हैं. यही नहीं 2009-2012 के बीच वो नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। उनके पास इसका अनुभव भी है और पार्टी संगठन में जबरदस्त पकड़ भी है। ये सब शिवपाल यादव के पक्ष में जाता है।
Also Read: UP News : एक दूसरे को बचाने में डूबे एक ही परिवार के पांच सदस्य, लखीमपुर में हुआ दर्दनाक हादसा