UP Weather Update : राजधानी समेत 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। सोमवार के दिन गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ में तेज बारिश हुई। लखनऊ में दोपहर बाद बदली की स्थिति रही, कई शहरों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने दोपहर 3:45 बजे के बाद लखनऊ समेत 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यही नहीं 30-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार भी हैं।
बुलंदशहर, मुरादाबाद, कन्नौज, कानपुर, कानपुर देहात, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव फर्रुखाबाद, रायबरेली, अमेठी, गौतमबुद्धनगर, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, बदायूं, शाहजहांपुर, औरैया, महोबा और बांदा में बारिश की संभावना बताई गई है। हालांकि पूर्वी यूपी वालों को अभी हीटवेव का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विज्ञानी डॉ. सुनील पांडेय ने बताया कि बिपरजॉय का असर पश्चिमी और पूर्वी यूपी के करीब 37 जिलों पर 48 घंटे तक रहेगा। हालांकि, हालात चिंताजनक नहीं हैं। साइक्लोन की वजह से मानसून भी तेजी से यूपी की ओर बढ़ रहा है। 20 जून से प्रदेश में दस्तक दे सकता है। घने बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। कानपुर में देर रात से घने बादल छाए हैं।
मानसूनी हवाओं का आगमन शुरू
पूर्वी यूपी में सोमवार शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञानी के मुताबिक, तूफान की वजह से निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा और बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी (नम) हवाओं को अपनी ओर खींच लेगा। मानसूनी हवाएं पश्चिम बंगाल और बिहार से आते हुए यूपी में बारिश करेंगी। वहीं कुशीनगर, गोरखपुर, वाराणसी, जौनपुर, बलिया, मऊ में हीटवेव का असर रहेगा।
Also Read : हीटवेव को लेकर सीएम योगी की उच्चस्तरीय बैठक, कहा- हर स्तर पर हो बचाव के पुख्ता प्रबंध