UP Weather Update: यूपी में मौसम परिवर्तन, इन 33 जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन जारी है। इसी के मद्देनजर मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में चार दिनों तक बारिश-ओले का अलर्ट जारी किया है। यूपी के 33 जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार इन चार दिनों में 40 की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। शनिवार से चार दिन के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश-ओले का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार सीजन का सबसे मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। इसका असर पूरे प्रदेश में रहेगा। इस दौरान 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।

इन 33 जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के 33 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इनमें ज्यादातर शहर पश्चिमी यूपी के हैं। इन शहरों में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, बागपत, मरेठ, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, संभल, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, हरदोई, कन्रौज, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, कानपुर नगर है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.