UP Weather Update: शीतलहर से ठिठुरे लोग, कई जिलों में 8वीं तक स्कूल बंद के आदेश जारी
Sandesh Wahak Digital Desk: वेस्ट यूपी में बारिश के बाद हाड़ कंपा देने वाली ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है। दिनभर बर्फीली हवाओं ने लोगों को कंपकंपाया। शाम के समय सर्दी और बढ़ गई, जिससे सुबह और रात के वक्त कोहरा पड़ने के आसार बढ़ गए हैं। मौसम विशेषज्ञों ने आगामी दिनों में प्रचंड सर्दी की संभावना जताई है। मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत वेस्ट यूपी के जिलों में लोग ठंड से बेहाल हैं।
बर्फीली हवाओं की वजह से मेरठ और हापुड़ में परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और अन्य बोर्डों से संबद्ध स्कूलों में नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं का 30 और 31 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया है। दो दिन तक हुई बारिश के बाद सर्दी का सितम तेजी से बढ़ा है। दिन का तापमान भी 20 डिग्री से नीचे चल रहा है।
जबकि मुजफ्फरनगर में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और अन्य बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय बंद रहेंगे।
बागपत में दिखा ठंडा का असर
ठंड के असर को देखते हुए बागपत में भी कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों की 31 दिसंबर तक छुट्टी की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी ने बताया कि सर्दी की वजह से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी की गई है।
पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश के बीच सर्दी बढ़ गई है। ज्यादातर तापमान 17.4 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। अगले 48 घंटे तक सर्दी से राहत के आसार नहीं हैं।
कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के भी आसार है। दो दिन तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना बढ़ गई है।
Also Read: Barabanki News: पुलिस कस्टडी से तस्कर फरार, दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित