UP Weather Update: बारिश से होगी फरवरी की शुरूआत, जल्द ही ठंड से राहत मिलने की उम्मीद
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड और शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है। आज से मौसम बदलने का अनुमान है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते फरवरी महीने की शुरुआत बारिश के साथ होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज भी मौसम के शुष्क ही रहने के आसार है। जबकि कुछ एक जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 31 जनवरी से 3 फरवरी तक पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बारिश के आसार बन रहे हैं। कुछ जगहों पर आकाशीय चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।
उत्तर प्रदेश में आज मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, जालौन, हमीरपुर, झाँसी, महोबा में आज घना कोहरा रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ, बिजनौर, भीमनगर, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, ललितपुर में आज सुबह और शाम हल्का कोहरा रह सकता है। इसके बाक़ी जगहों पर मौसम साफ ही रहेगा।