UP Weather : तेज हवा के साथ हुई बारिश, दो दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

UP Weather : उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से उमस भरी गर्मी और तेज धूप से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं रविवार को दोपहर बाद राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहने की सम्भावना है।

रविवार से अगले दो दिन प्रदेश के विभिन्न पूर्वी इलाकों में कहीं छिटपुट तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं। वहीं कई जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी है।

प्रदेश के कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीननगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुलतानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर व आसपास के इलाकों में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

ये भी पढ़ें – Prayagraj: बेहद खास है महाकुम्भ-25 का लोगो, धार्मिक के साथ आर्थिक समृद्धि का दे रहा संदेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.