UP Weather News : अगले दो से तीन दिन इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

UP Weather News : प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह यूपी के ज्यादातर हिस्सों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान है। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से कहीं किसान खुश हैं तो प्रदेश के कई इलाकों में बाढ जैसी स्थितियां बन गयी हैं।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार से अगले दो-तीन दिन प्रदेश के दक्षिणी, पूर्वी और तराई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश के संकेत हैं। सक्रिय मानसून के बीच सोमवार को सुल्तानपुर, झांसी, नजीबाबाद, हरदोई, अयोध्या में अच्छी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों भारी बारिश की चेतावनी जारी की है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.