UP Weather News : लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश से गिरा तापमान, गर्मी से मिली राहत

UP Weather News : उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है, हालांकि बीते कुछ दिनों से बारिश में कमी देखने को मिली है। लेकिन बुधवार को राजधानी लखनऊ में अचानक मौसम बदल गया है।

कल तक जहां उमस से जनता परेशान नजर आ रही थी वहीं बुधवार को एक बार फिर से लखनऊ में झमाझम बारिश होते देखने को मिली है। अगले कुछ दिनों प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आने वाले दिनों में पर्याप्‍त बारिश होने की संभावना है। आगामी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. वहीं इस हफ्ते उत्तर प्रदेश में बहुत ज्यादा बारिश संभावना तो नहीं जताई गई है. इस अवधि में पश्चिम और पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है.

अगले 4 दिन मौसम का हाल

28 अगस्त – पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ने की सम्भावना है.
29 अगस्त – पूरे उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर पर बौछारें पड़ने की सम्भावना है.
30 अगस्त – पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश पड़ने की सम्भावना है.
31 अगस्त – उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश पड़ने की संभावना है.

अगस्त का महीना बीतने वाला है पर देश के कई राज्यों में अभी भी मॉनसून की रफ्तार अपने चरम पर है. इस बार सावन ने लोगों को जमकर भिगोया है. वहीं उत्तर प्रदेश में मानसून का सिलसिला इस सप्ताह तक ऐसे ही बने रहने की संभावना है. यूपी के कई इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं.

 

Also Read : बंगाल बंद के दौरान बीजेपी नेता पर सात राउंड फायरिंग, दो लोग घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.