UP Weather News: बारिश और तेज हवाओं से गिरा तापमान, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

UP Weather News: यूपी में दो दिनों से मानसून ने छाया हुआ है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। कई जगहों पर भारी बारिश से खेतों में जलभराव से फसलों को नुकसान की चिंता किसानों को सताने लगी है।

शनिवार को यूपी के तराई क्षेत्र के महराजगंज, बस्ती, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ जमकर बरसात हुई। इस दौरान 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवाएं भी चलीं। भारी बारिश और तेज हवाओं के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लोगों को हवा में ठंडक का एहसास होने लगा है। शनिवार के लिए 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रविवार को भी मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। इसके बाद मानसून के कमजोर पड़ने के संकेत हैं।

लखनऊ में हो रही रिमझिम बारिश

राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला शनिवार तक जारी रहा। तेज हवाओं और तापमान में गिरावट ने लोगों को ठंड का अहसास कराया। शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान महज 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

मौसम वैज्ञानिक एम दानिश के मुताबिक रविवार को भी राजधानी में बूंदाबांदी की संभावना है। इसके बाद बारिश के कमजोर पड़ने के आसार हैं। सोमवार से मौसम साफ होगा। हालांकि, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अगले दो दिन छिटपुट बारिश के जारी रहने की संभावना है।

Also Read: Pratapgarh News : करंट लगने से पुलिस कांस्टेबल की मौत, तेज बारिश के बीच हुआ हादसा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.