UP Weather News: ठंड का कहर जारी, नोएडा से लखनऊ तक रेड अलर्ट

UP Weather News:  उत्तर प्रदेश (UP) में ठंड का सितम जारी है। यूपी में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने लखनऊ (Lucknow) से लेकर नोएडा (Noida), मुजफ्फरनगर (Muzaffar Nagar) में अत्यधिक ठंडा दिन रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। राज्य में कई जगहों पर घने से भी अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में ज़्यादातर हिस्सों में आज भी गंभीर कोल्ड डे रहने का अनुमान जताया गया है।

इन ज़िलों में कोल्ड डेका रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने आज बागपतस मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूँ, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी और बहराइच में घने से भी घना कोहरा और अत्यधिक ठंडा दिन रहने का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही सहारनपुर, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, भीमनगर कांशीराम नगर, एटा फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, फ़र्रुख़ाबाद, हरदोई, सीतापुर बाराबंकी, गोंडा और श्रावस्ती में कोहरे के साथ अत्यधिक ठंडा दिन रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यूपी के बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, फ़ैज़ाबाद, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, अमेठी, लखनऊ, उन्नाव और कन्नौज में कोहरे और कोल्ड डे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। ग़ाज़ीपुर, वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फ़तेहपुर, कानपुर औरैया और इटावा में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.