UP Weather News: पूरे प्रदेश में छाए बादल, इन जिलों हुई बारिश की चेतावनी

UP Weather News: आज बसंत पंचमी है और पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। कुछ जिलों में हल्की बरसात की भी खबरें सामने आई हैं। इसके पहले पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर मंगलवार को नज़र आया। प्रदेश में जगह-जगह बारिश, बादल, तेज हवा संग ओले भी पड़े। कई जिलों में भारी बारिश हुई।

मंगलवार की तरह बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश के अलावा ओले और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान के मुताबिक बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहेगा, पर ओले पड़ने के आसार नहीं हैं।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर व आसपास के इलाकों के लिए बारिश आदि का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.