UP Weather: पश्चिमी यूपी में छाया घना कोहरा, पांच ट्रेन निरस्त और 18 हुईं लेट
UP Weather: पिछले कई दिनों से घने कोहरे व शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड झेल रहे लोगों के लिए मकर संक्राति का दिन राहत लेकर आया। हालांकि, मंगलवार सुबह के समय फिर से घना कोहरा छाया रहा। वहीं, मौसम के मिजाज को देखकर ऐसा लगा रहा है कि आज जल्दी से धूप नहीं निकलेगी।
घने कोहरे की वजह से पांच ट्रेन निरस्त कर दी गईं, जबकि शताब्दी एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेन देरी से पहुंचीं। वहीं, घने कोहरे के चलते हाईवों पर वाहनों को भी लाइटें जलाकर चलना पड़ा। बता दें कि सोमवार को ठंडी हवाओं के बीच सुबह 10 बजे के बाद निकली तेज धूप ने लोगों ने कुछ राहत दी। दिनभर खिली धूप के बीच लोग अपने छूटे काम निपटाने के लिए सड़कों पर निकले।
AQI स्तर में हुई गिरावट
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सोमवार को सुधार हुआ और यह 252 दर्ज किया गया। रविवार को मेरठ का एक्यूआई 273 दर्ज किया गया था। शनिवार को एक्यूआई का स्तर 300 पार दर्ज किया गया था। जयभीमनगर का एक्यूआई 252, गंगानगर का एक्यूआई 273, पल्लवपुरम का 231, दिल्ली रोड 250, बेगमपुल 280 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया।