UP Weather: प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी, पांच की मौत, कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश में शीत दिवस का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में मंगलवार सुबह ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। ठंड की वजह से बीते 24 घंटों में प्रदेश में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। फतेहपुर और कानपुर देहात में दो-दो लोगों की जान चली गई, जबकि चित्रकूट में एक किसान ठंड से दम तोड़ चुका है।
लखनऊ में ठंड का असर बरकरार
सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री गिरकर 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा। सात जनवरी मंगलवार को सुबह के समय लखनऊ में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है, लेकिन दोपहर बाद मौसम साफ हो सकता है। तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। अनुमान के मुताबिक, अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं, कई जिलों में ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनी रहेगी और घने कोहरे का असर दिखाई देगा।
मौसम विभाग का आरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 7 जनवरी से 8 जनवरी के बीच श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, और पीलीभीत समेत कई जिलों में अत्यंत शीत दिवस की स्थिति को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ठंड और कोहरे का प्रकोप ज्यादा रहने की संभावना है।
इसके अलावा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, और ललितपुर में भी घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, और संभल में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक गरज के साथ बूंदाबांदी और ओलावृष्टि हो सकती है।
कई जिलों में सर्द हवाओं का असर
आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और आसपास के जिलों में सोमवार की शुरुआत ठंडी और गलन भरी हवाओं के साथ हुई। हालांकि, कोहरे से कुछ राहत मिली है, लेकिन सर्द हवाओं के कारण गलन का असर बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जनवरी को आगरा में बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि 11 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है।
Also Read: Milkipur Bypoll: दिल्ली विधानसभा के साथ होगा मिल्कीपुर उपचुनाव, जल्द होगी तारीख की घोषणा