UP Vidhan Parishad : उप चुनाव के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवार के नाम का एलान
UP Vidhan Parishad News: यूपी विधान परिषद के उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने पार्टी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। ऐसे में सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
बीजेपी ने घोसी के पूर्व MLA दारा सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की तरफ से जारी एक लेटर के अनुसार दारा सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। इस लेटर में लिखा है कि बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति ने यूपी में होने वाले विधान परिषद के उपचुनाव के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
आगामी विधान परिषद के उपचुनाव के लिए श्री @daraschauhan354 को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/dKxT3pTtYy
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 16, 2024
बता दें विधान परिषद की सीट पर 18 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख है। दारा सिंह चौहान को टिकट मिलने के साथ ही अब इस बात के पूरे आसार हैं कि उन्हें योगी मंत्रीमंडल के प्रस्तावित विस्तार में बतौर मंत्री जगह मिल सकती है।
दारा सिंह चौहान कौन?
दारा सिंह चौहान योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में मंत्री रह चुके हैं। लेकिन, 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था।