UP: सीएम योगी की सुरक्षा में हुई चूक, कई अधिकारियों को किया गया तलब
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आ रहा है, जहाँ लखनऊ में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। बता दें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए जाते वक्त सीएम की फ्लीट गड्ढे में फंस गई। वहीं यहां करीब 2 मिनट तक काफिला रुका रहा।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद वजह पूछी, तो सड़क पर गड्ढे होने की बात सामने आई। इसके 2 मिनट के बाद उनकी फ्लीट रवाना की गई। वहीं यह जगह मटियारी चौराहा से कार्यक्रम स्थल के बीच में बताया गया है। वहीं योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद लखनऊ में पहली बार उनकी सुरक्षा में चूक सामने आई। फिलहाल गृह विभाग ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।
सीएम की सुरक्षा में तैनात रहे एक अधिकारी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा काफी हाईटेक है। वहीं योगी आदित्यनाथ दूसरी बार यूपी के सीएम बने हैं। वह हिंदुत्व के लोकप्रिय नेता भी हैं, जिन्हें कट्टरपंथी संगठनों से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
दूसरी ओर इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर गड्ढे की वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ का काफ़िला रुका क्यों? तो क्या इससे पहले सीएम के काफिले को क्लियर करने का जो रूट तय किया गया, उसको चेक नहीं किया गया। उसमें लापरवाही क्यों बरती गई, गृह विभाग ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।
Also Read: Banda Crime: टीचर की पिटाई से टूटा मासूम छात्र का हाथ, शिकायत लेकर पहुंचे परिजनों से की अभद्रता