UP: ब्लैक लिस्ट होगी प्रधानमंत्री आवास बनाने वाली निर्माण एजेंसी

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों को देखने मंगलवार को एलडीए वीसी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी मौके पर बसंतकुंज पहुंचे। उनके संग मुख्य अभियन्ता समेत कई अफसर व इंजीनियर भी थे।

उन्होंने अधूरे मकानों का काम शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है। एक ठेकेदार की ओर से बनाए जाने वाले मकानों की दशा खराब मिली। अब इस ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी है। वीसी ने पूरे बसंतकुंज योजना के मकानों को देखा। इनमें से लगभग मकानों की फिनिशिंग ठीक मिली। उनकी गुणवत्ता भी ठीक थी। केवल एक ठेकेदार की ओर से बनाए जा रहे करीब 600 मकानों की स्थिति ही खराब मिली है।

कानपुर रोड पर भी इस ठेकेदार के बनाए मकानों की हालत खराब है। इसी ठेकेदार के बनाए तमाम फ्लैट कानपुर रोड मानसरोवर योजना में भी कबाड़ हो गये हैं। एलडीए वीसी ने सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनायी है। जांच रिपोर्ट आते ही ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। इसी के साथ वीसी ने यहां बन रहे बाढ़ पम्पिंग स्टेशन को भी देखा।  इसी महीने पम्पिंग स्टेशन की सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी। ताकि बारिश होने पर कोई दिक्कतें न आएं।

 

Also Read: Lok Sabha Election: स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ी मुश्किलें, कुशीनगर सीट पर उत्कृष्ट मौर्य ने किया…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.