UP T-20 Premier League : 21 दिनों तक लखनऊ में लागू रहेगा Traffic Diversion, इन रास्तों पर लगी नो एंट्री
UP T-20 Premier League : यूपी टी-20 प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन आज से इकाना स्टेडियम में शुरू हो रहा है। इसको लेकर लखनऊ शहर के यातायात में ट्रैफिक डाइवर्जन लागू किया गया है जो 14 सितम्बर तक जारी रहेगा। मैच के दौरान शहीद पथ गोमतीनगर विस्तार के आसपास यातायात व्यवस्था को बदला गया है।
क्रिकेट मैच के दौरान ऑटो और टैक्सी की शहीद पथ पर नो एंट्री होगी। वाहनों का दबाव होने की स्थिति में सुल्तानपुर रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन अमूल तिराहे से अंसल सिटी होते हुए जा सकेंगे। इकाना स्टेडियम की ओर जाने वाले सभी वाहन शहीद पथ से अहिमामऊ चौराहा पर उतरकर एचसीएल तिराहा होते हुए स्टेडियम जा सकेंगे। क्रिकेट मैच के दौरान शहीद पथ, अर्जुनगंज के रास्ते का इस्तेमाल न करने के निर्देश ट्रैफिक विभाग की तरफ से दिए गए हैं।
कैसरबाग से परिवर्तन चौराहे तक वन-वे व्यवस्था लागू
आज उप्र पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा के चलते कैसरबाग में ट्रैफिक बदला रहेगा। इस दौरान परीक्षा सामाग्री ले जाने वाले वाहन को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का नीलगिरी तिराहा से नारी निकेतन तिराहा के बीच संचालन प्रतिबंधित रहेगा। जबकि परिवर्तन चौक चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहा तक वन-वे रहेगा। केवल स्वास्थ्य भवन चौराहा से परिवर्तन चौराहा की तरफ वाहन जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें – USA Cricket Team: भारत छोड़कर गए ये 5 क्रिकेटर, इस देश के लिए खेल रहे ट्रायंगुलर T20 सीरीज