UP T-20 League 2024: लखनऊ में आज से यूपी टी-20 लीग की शुरुआत, उद्घाटन समारोह में पहुंचेंगे कई बॉलीवुड सितारे

UP T20 League 2024: यूपी T-20 प्रीमियर लीग 2024 का सेकेंड सीजन लखनऊ में आज यानी 25 अगस्त (रविवार) से शुरू हो रहा है. यूपी टी- 20 लीग के मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होंगे. यह लीग 25 अगस्त से शुरू होकर 14 सितंबर तक चलेगा.

UP T20 League 2024

आपको बता दें कि इसमें पहला मैच पिछले साल की विजेता काशी रुद्रास और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेला जाएगा.

वहीं, लखनऊ फॉल्कंस 26 अगस्त को कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ खेलेगी. पहले दिन के लिए टिकट की दर ₹300 से लेकर ₹3000 तक होगी। जोकि “बुक माय शो” से बुक की जा सकती हैं.

UP T20 League 2024

आपको बता दें कि इस लीग का फॉर्मेट आईपीएल के तर्ज पर होगा. इसमें 25 से 9 सितंबर तक लगातार मुकाबले खेले जाएंगे. और 10 और 13 सितंबर को रेस्ट डे होगा. वहीं, 11 सितंबर को पहला क्वालीफायर-एलिमिनेटर और 12 सितंबर को दूसरा क्वालीफायर मुकाबले खेला जाएगा.

इस लीग में 14 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. इस दौरान उद्घाटन समारोह और एक-दो दिन छोड़कर लगभग सभी दिन दो मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच दोपहर 3:00 बजे से और दूसरा मैच शाम 7:30 से खेला जाएगा.

उद्घाटन समारोह में आएंगे कई बॉलीवुड सितारे

UP T20 League 2024

लीग के उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए बॉलीवुड के सितारे मौजूद रहेंगे. जिसमें अभिनेता आयुष्मान खुराना, अभिनेत्री जानवी कपूर, रैपर बादशाह अपनी प्रस्तुति देंगे.

इस मौके पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और यूपीसीए के निदेशक राजीव शुक्ला, इकाना स्पोर्ट्स सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा, लीग के अध्यक्ष डीएस चौहान, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना, यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी समेत तमाम लोग मौजूद रहेंगे.

UP T20 League 2024

इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाला उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चलेगा और इसके आधे घंटे बाद पहला मैच खेला जाएगा.

Also Read: USA Cricket Team: भारत छोड़कर गए ये 5 क्रिकेटर, इस देश के लिए खेल रहे ट्रायंगुलर T20 सीरीज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.