UP: सिपाही को फिलिस्तीन का समर्थन करना पड़ा महंगा, फेसबुक पर चंदे की डिमांड, एसपी ने की कार्यवाही

Sandesh Wahak Digital Desk: इन दिनों इजरायल और फिलिस्तीन के बीच भीषण युद्ध चल रहा है, जहाँ इस बीच यूपी की लखीमपुर-खीरी पुलिस के एक सिपाही सुहेल अंसारी को फिलिस्तीन का समर्थन करना महंगा पड़ गया है। बता दें सुहेल फेसबुक पर फिलिस्तीन के समर्थन में चंदा मांग रहा था और उसका समर्थन कर रहा था, एसपी ने सुहेल को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार यूपी के खीरी जिले में सुहेल अंसारी नाम के एक कांस्टेबल ने फिलिस्तीन के समर्थन में चंदा मांगा था, उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था। वहीं एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसको सस्पेंड कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं।

कांस्टेबल सुहेल अंसारी पर इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जंग में फिलिस्तीन का समर्थन करने और फिलिस्तीन के लिए चंदा मांगने की वजह से सस्पेंड किया गया है। दरअसल इस पूरे मामले के सामने आने के बाद एडिशनल एसपी को मामले की जांच सौंपी गई थी। जांच में आरोप सही पाए गए और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गई। सीओ सिटी संदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को कुछ और भी विभागीय मामलों में सुहेल को लेकर जानकारियां मिली हैं। हर एक पहलू पर जांच चल रही है।

Also Read: Deoria Case: अखिलेश यादव से नहीं मिला सत्यप्रकाश दुबे का बेटा, पूर्व सीएम ने बताई यह वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.