Lucknow Crime: एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 24 मामलों में वांछित और 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने विद्युत तार चोरी के 24 मामलों में वांछित और ₹25,000 के इनामी अपराधी शिवम को गिरफ्तार कर लिया।

Lucknow Crime

यह कार्रवाई एसटीएफ फील्ड यूनिट, नोएडा और थाना खानपुर, जनपद बुलंदशहर की संयुक्त टीम द्वारा की गई। शिवम विद्युत स्टेशन और सब-स्टेशनों से हाई टेंशन तार चोरी करने के अपराध में कई वर्षों से फरार था।

गिरफ्तारी का विवरण

-गिरफ्तारी का समय व स्थान:

शिवम को 17 दिसंबर 2024 को दोपहर 1:30 बजे बिनावर चौकी जाडौल, थाना खानपुर, बुलंदशहर के पास गिरफ्तार किया गया।

-अभियुक्त का विवरण:

शिवम (पुत्र खड़क सिंह), निवासी ग्राम पारपा, थाना कपूरपुर, जनपद हापुड़।

कैसे हुआ गिरफ्तार?

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शिवम थाना खानपुर क्षेत्र में औरंगाबाद से जहांगीराबाद की ओर जाने की फिराक में है। सूचना को विकसित करते हुए एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मौके पर घेराबंदी की और शिवम को पकड़ लिया।

आपराधिक इतिहास

-शिवम ने 2018 में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का अपराध किया था, जिसके लिए उसे 5-6 महीने जेल में रहना पड़ा।
-जेल से छूटने के बाद उसने अपने चचेरे भाई दीपक और अन्य साथियों के साथ एक गिरोह बनाकर विद्युत तार चोरी करना शुरू किया।
-गैंग ने हाई टेंशन तारों को काटकर और चोरी किए गए तारों को दिल्ली में कबाड़ियों को बेचा।
-शिवम और उसके गैंग ने हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ और खुर्जा समेत कई जिलों में तार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।

मुख्य घटनाएं

1. जनवरी 2022: हापुड़ के खरखोदा रोड से एलटी लाइन के तार चोरी।
2. फरवरी-मार्च 2022: बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र से 13-14 तार बंडल चोरी।
3. अन्य घटनाएं: अलीगढ़, खुर्जा और आसपास के क्षेत्रों में फैक्ट्रियों और स्टेशनों से तार चोरी।
4. तार चोरी कर दिल्ली में लगभग ₹1.5 लाख में बेचे गए।

गैंग का संचालन

-शिवम का संपर्क रोहित (अलीगढ़ निवासी) से था, जो तारों को दिल्ली में बेचता था।
-दीपक, गैंग का अन्य मुख्य सदस्य, नवंबर 2023 में गिरफ्तार हुआ था। वह वर्तमान में बुलंदशहर जेल में बंद है।

कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार अभियुक्त पर दर्ज मामले:
1. थाना धौलाना, हापुड़: पॉक्सो एक्ट और भादवि की धाराएं (342/363/368)।
2. थाना कपूरपुर और खानपुर: विद्युत अधिनियम की धाराएं (136/137)।
3. अन्य थाने: चोरी और आर्म्स एक्ट सहित कुल 24 मुकदमे।

आपको बता दें कि शिवम पर आखिरी मामला थाना खानपुर में दर्ज हुआ था। बुलंदशहर के एसएसपी ने 24 नवंबर 2023 को शिवम पर 25,000 का इनाम घोषित किया था। फ़िलहाल, शिवम की गिरफ्तारी से गैंग की अन्य गतिविधियों की जांच जारी है।

Also Read: Bareilly News: प्रेम विवाह पर भारी बवाल, जमकर चले ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे, 12 लोग पहुंचे अस्पताल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.