UP News: एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख के इनामी हत्यारोपी नीरज यादव गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जौनपुर में हत्या के मामले में वांछित और ₹1,00,000 के इनामी अभियुक्त नीरज यादव उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी का विवरण
-स्थान: सिकरारा चौराहा, कलवारी रोड स्थित यात्री प्रतीक्षालय, जौनपुर
-समय: 14 फरवरी 2025, सुबह 08:05 बजे
गिरफ्तार अभियुक्त
-नाम: नीरज यादव उर्फ मोनू
-पिता का नाम: गिरजाशंकर यादव
-निवासी: कलवारी, थाना सिकरारा, जौनपुर
बरामदगी
-02 मोबाइल फोन
-01 आधार कार्ड
-₹50 नकद
अपराध का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त नीरज यादव पर हत्या और फिरौती समेत कई संगीन अपराधों का आरोप है।
1. हत्या का मामला
– 7 मार्च 2024 को सुबह 10 बजे प्रमोद कुमार (निवासी सीठापुर, जौनपुर) की गोली मारकर हत्या की थी।
– इस वारदात में नीरज यादव के साथ विजय और दो अन्य आरोपी भी शामिल थे।
2. फिरौती और हमला
-25 जुलाई 2024 को नीरज यादव ने अपने साथियों संग कुंवर चंद्र गुप्ता की दुकान पर फायरिंग की थी, जिसमें गोली उनकी पिकअप गाड़ी में जा लगी।
-27 जुलाई 2024 को फोन कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी और गुप्ता के बच्चों की हत्या की धमकी दी।
-अपराध के बाद वह मुंबई और बिहार में अपने रिश्तेदारों के यहां छिपा हुआ था।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
एसटीएफ को इनामी अपराधियों की सक्रियता की सूचना मिली थी, जिसके बाद विभिन्न इकाइयों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार दीक्षित के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने जौनपुर में ऑपरेशन चलाया।
निरीक्षक ओमशंकर शुक्ला और उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी अभियुक्त सिकरारा चौराहे के पास मौजूद है। तत्काल कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
नीरज यादव उर्फ मोनू पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, रंगदारी और आपराधिक साजिश जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।
आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त को थाना सिकरारा में दर्ज मुकदमा संख्या 55/2024 धारा 302, 34, 120बी आईपीसी के तहत दाखिल कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
Also Read: लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हवाई फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद