UP STF: यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 48 लाख की साइबर ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ ने 48 लाख रुपये की साइबर ठगी के मास्टरमाइंड सुरेश सैन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को सीबीआई और नारकोटिक्स का अधिकारी बताकर ठगी को अंजाम दिया था। यह गिरफ्तारी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली से हुई।

कंबोडिया से भागा मास्टरमाइंड गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, आरोपी सुरेश सैन राजस्थान के अलवर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि सुरेश, अपने साथियों की गिरफ्तारी के बाद कंबोडिया भाग गया था। कंबोडिया से लौटने की सूचना मिलने पर एसटीएफ ने नई दिल्ली एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे दिया गया ठगी को अंजाम

लखनऊ निवासी डॉ. अशोक सोलंकी ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने सीबीआई और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर उनसे 48 लाख रुपये ठगे। जांच के दौरान एसटीएफ ने गिरोह के 11 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया।

कंबोडिया में हुई ट्रेनिंग

पूछताछ में सुरेश ने खुलासा किया कि वह अप्रैल 2023 में दिल्ली से कोलकाता होते हुए कंबोडिया पहुंचा था। वहां वह एक बांग्लादेशी नागरिक और बाद में पाकिस्तान निवासी यासीन चौधरी से मिला। चौधरी ने उसे साइबर ठगी में प्रशिक्षित करने वाली चीनी कंपनियों और कॉल सेंटरों से जोड़ा। इन सेंटरों में भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश के लोगों को ठगी करने की ट्रेनिंग दी जाती थी।

सुरेश से मिले सबूत

गिरफ्तारी के समय सुरेश के पास से कई सिम कार्ड बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि सुरेश के गिरोह ने डिजिटल अरेस्ट और जांच के नाम पर ठगी के कई मामलों को अंजाम दिया। अब एसटीएफ इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है।

Also Read: बरेली पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.