यूपी STF  के हत्थे चढ़ा 50,000 का इनामी बदमाश, लूट और हत्या जैसे अपराधों में था शामिल

Sandesh Wahak Digital Desk: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), उत्तर प्रदेश को बड़ी सफलता मिली है। जनपद प्रतापगढ़ और भदोही से वांछित और 50,000 रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त जुनैद अहमद को थाणे ग्रामीण, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। जुनैद अहमद पर विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप है, जिसमें लूट, हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी की मांग शामिल है।

गिरफ्तारी का विवरण

दिनांक 23 मार्च 2025 को एसटीएफ उत्तर प्रदेश को सूचना मिली कि अभियुक्त जुनैद अहमद महाराष्ट्र के थाणे ग्रामीण क्षेत्र में छिपकर रह रहा है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने विशेष रूप से इस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सूचना संकलन की प्रक्रिया शुरू की। एसटीएफ की प्रयागराज इकाई के निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाणे ग्रामीण पहुंचकर आसनगाँव रेलवे स्टेशन के पास शुभमंगल कार्यालय के सामने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

अपराध का इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त जुनैद अहमद पर पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट, रंगदारी मांगने, और गैंगस्टर एक्ट की धाराएं शामिल हैं। वह अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए विभिन्न संगठनों के साथ जुड़ा हुआ था और इन अपराधों में भाग लेता था।

जुनैद अहमद ने वर्ष 2022 में अपने साथियों के साथ मिलकर रंगदारी और लूट की घटनाएं अंजाम दी थीं, जिसके बाद वह जेल भी गया था। जमानत मिलने पर वह सूरत, गुजरात चला गया था और फिर वहां ट्रक चालक के रूप में रहने लगा। 2024 में, उसने अपने साथी आमिर के माध्यम से एक सुपारी हत्याकांड की योजना बनाई थी, और 21 अक्टूबर 2024 को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर भदोही निवासी योगेन्द्र बहादुर सिंह की हत्या कर दी थी।

अग्रिम कार्रवाई: 

गिरफ्तारी के बाद जुनैद अहमद को महाराष्ट्र के शहापुर थाना में दाखिल किया गया और उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए संबंधित अदालत में पेश किया गया। इसके बाद अभियुक्त को उत्तर प्रदेश लाया जाएगा, जहां संबंधित जिलों में उसके खिलाफ चल रही कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

जुनैद अहमद का अपराधिक इतिहास:

  1. मु0अ0सं0 69/2017 – धारा 308/323/504/506 भा.द.वि. (रानीगंज, प्रतापगढ़)
  2. मु0अ0सं0 495/2019 – धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट (कोतवाली, प्रतापगढ़)
  3. मु0अ0सं0 635/2020 – धारा 147/148/149/323/427/504/506 भा.द.वि. (रानीगंज, प्रतापगढ़)
  4. मु0अ0सं0 80/2021 – धारा 392 भा.द.वि. (रानीगंज, प्रतापगढ़)
  5. मु0अ0सं0 165/2023 – धारा 323/325/504/506 भा.द.वि. (फतनपुर, प्रतापगढ़)
  6. मु0अ0सं0 215/2024 – धारा 103(1)/61(2)(a) भा.द.वि. (भदोही)
  7. मु0अ0सं0 408/2024 – धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट (रानीगंज, प्रतापगढ़)

एसटीएफ उत्तर प्रदेश की इस कार्यवाही ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और कोई भी अपराधी छुपकर बच नहीं सकता। पुलिस टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी गई है और आगे भी ऐसे अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Also Read: Gonda News: मनकापुर चीनी मिल कर रही ईआरपी सिस्टम से खिलवाड़, जिम्मेदार बन रहे अंजान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.