UP News: STF ने ऑक्सीटोसिन तस्करी गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार, 70 लाख की अवैध दवा बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई के दौरान 2,16,000 एमएल ऑक्सीटोसिन और 1,75,000 एमएल केमिकल सहित 70 लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित दवा बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी जुबैर (पुत्र लल्ला) निवासी खदरा चुंगी, लखनऊ, का स्थायी पता बागपत जिले के रठौरा गांव में है।
बरामदगी का विवरण
1. 2,16,000 एमएल ऑक्सीटोसिन और 1,75,000 एमएल केमिकल
2. 14,000 खाली प्लास्टिक की बोतलें
3. 3 हैंड सीलिंग मशीन और रबर स्टॉपर
4. 1 मोबाइल फोन, 1 पीटीएम बार कोड, 1 आधार कार्ड
5. 1,300 रुपये नकद
गिरफ्तारी का समय और स्थान
30 जनवरी 2025, रात 11:30 बजे, मुण्डे टेलर मास्टर के मकान, कहारन टोला, पुरानी बांस मंडी, सीतापुर रोड, थाना मदेयगंज, लखनऊ।
गिरोह का नेटवर्क
दरअसल, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एक गिरोह बिहार और दिल्ली से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी कर लखनऊ और आसपास के जिलों में सप्लाई कर रहा है। जांच में पाया गया कि आरोपी फिनाइल मिलाकर ऑक्सीटोसिन के खतरनाक मिश्रण को अलग-अलग शीशियों में भरकर बेच रहे थे, जिससे पशुओं और आम जनता के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा था।
गिरफ्तार आरोपी ने कबूल किया कि यह गिरोह गाजियाबाद के अंकुर लोनी के जरिए मिनरल वॉटर के नाम पर पार्सल से ऑक्सीटोसिन मंगवाता था और इसे छोटे एम्पुल में पैक कर लखनऊ और आसपास के जिलों में सप्लाई करता था।
पिछली बड़ी कार्रवाइयाँ
एसटीएफ ने 14 अगस्त 2024 को लखनऊ के आशियाना क्षेत्र से 2,80,899 एम्पुल और 29 नवंबर 2024 को 2,21,960 एमएल ऑक्सीटोसिन के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी पर थाना मदेयगंज, लखनऊ में मु0अ0सं0 17/2025 के तहत धारा 318(4), 319(2), 280, 112, 276 बीएनएस में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
ऑक्सीटोसिन पर प्रतिबंध और खतरा
भारत सरकार के औषधि एवं प्रसाधन नियमावली, 1945 के तहत ऑक्सीटोसिन की बिक्री सिर्फ सिंगल यूनिट ब्लिस्टर पैक में ही वैध है। अवैध रूप से इस दवा का उपयोग पशुओं से अधिक दूध निकालने, फलों-सब्जियों को जल्दी बड़ा करने के लिए किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है।