UP STF ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार, 400 किलो गांजा बरामद
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आज अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 किलो अवैध गांजा बरामद किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान महेश मिश्रा, निवासी धौरहरा, थाना हंडिया, जनपद प्रयागराज के रूप में हुई है। उसे वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी की प्रमुख बातें:
- 400 किलो गांजा (अंतरराष्ट्रीय कीमत: ₹1 करोड़)
- एक ट्रक (नंबर: यूपी 70, जीटी-9837)
- एक मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस और एसबीआई एटीएम कार्ड
एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजे की बड़ी खेप लेकर एक ट्रक पंजाब की ओर जा रहा है। इस सूचना पर टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर डाफी टोल प्लाजा पर जाल बिछाया। ट्रक की तलाशी में गांजा बरामद हुआ, और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह एक संगठित तस्करी गिरोह का हिस्सा है, जो ओडिशा से गांजा लाकर पंजाब और महाराष्ट्र में सप्लाई करता है। इस काम के लिए प्रति क्विंटल ₹1,25,000 की राशि मिलती है। गिरोह का एक प्रमुख सदस्य वर्तमान में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
Also Read: 50,000 रुपये के इनामी अपराधी 18 साल बाद महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार