UP: सर्व सेवा संघ की बिल्डिंग की गयी जमींदोज, विरोध करने पर कई कार्यकर्त्ता हिरासत में
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर वाराणसी से है, जहाँ के सर्व सेवा संघ परिसर में 12 बिल्डिंग को आज सुबह गिरा दिया गया है। वहीं कुल 6 बुलडोजर ध्वस्तीकरण के लिए परिसर के अंदर मौजूद हैं, जहाँ संघ कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, जिसमें 10 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। 13 एकड़ में फैले इस परिसर में करीब 80 मकान बने हुए हैं, इनमें रहने के लिए मकान, ऑफिस और क्वाटर बने हैं। जिन्हें एक-एक करके गिराया जा रहा है।
वहीं परिसर में पुलिस, प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं, इस दौरान विरोध करने के लिए महिलाएं भी पहुंची। वह रोती हुई दिखीं लेकिन किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके साथ ही सर्व सेवा संघ और कई दलों के लोग राजघाट स्थित परिसर के पास पहुंचे हैं। जहाँ पदाधिकारियों ने इमोशनल अपील करते हुए कहा कि देशभर के लोग एक अंतिम प्रयास करें, गांधी-विनोबा भावे की विरासत बचाने के लिए यहां पर पहुंचे।
बता दें कि इस बिल्डिंग को बचाने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कई नेताओं ने आवाज उठाई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका खारिज होने के बाद प्रशासन आज इन बिल्डिंग्स को ढहा रहा है। बता दें वाराणसी के राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ परिसर को पहले ही खाली करा दिया गया था, यहां बसी कॉलोनियों और ऑफिस से लोगों को बाहर करके रेलवे ने अपनी संपत्ति का बोर्ड भी लगा दिया था। वहीं परिसर में एक पोस्ट ऑफिस भी है, जिसे गिराने के लिए कल तक की मोहलत दी गई है आज पोस्ट ऑफिस का सामान शिफ्ट किया जा रहा है।
Also Read: Unnao News: सीएम योगी के हमशक्ल की संदिग्ध हालात में हुई मौत, सपा के थे स्टार प्रचारक