UP: जेएनएनआरयूएम घोटाले से घंस रहीं करोड़ों की सड़कें, खुल रहीं परतें
जल निगम ने प्रदेशभर में डाली थी घटिया सीवर लाइनें, अब विकास नगर में धंसी सड़क
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में करोड़ों की तमाम सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं। इसके पीछे पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान अंजाम दिया गया अरबों का जेएनएनआरयूएम घोटाला है। जिसकी परतें योगी सरकार के दौरान खुलती नजर आ रही हैं।
रविवार को विकासनगर में जिस घटिया सीवर लाइन टूटने से सड़क धंसी है। उसका निर्माण जल निगम ने जेएनएनआरयूएम प्रोजेक्ट से कराया था। ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस योजना में हुए घटिया काम के मामलों का खुलासा हुआ है। अभी तक विस्तृत जांच के आदेश जारी नहीं किये गए हैं।
जेएनएनयूआरएम के तहत कानपुर में घटिया पेयजल पाइप लाइन बिछाई गयी थी। जांच के बाद जल निगम ने माना कि तत्कालीन इंजीनियरों के भ्रष्टाचार के चलते घटिया पाइप लाइन बिछाई गई थी। तीन साल पहले मामले में जल निगम के तत्कालीन परियोजना प्रबंधक बैराज इकाई शमीम अख्तर ने 24 इंजीनियरों के खिलाफ फजलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जेएनएनयूआरएम के तहत पेयजल लाइनें और सीवर प्रोजेक्टों के निर्माण में जल निगम के अफसरों ने भ्रष्टाचार की कलंक कथा लिखने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है।
विकास नगर में तीसरी बार धंसी सड़क
लखनऊ में बारिश से सड़क के नीचे मिट्टी बह जाने की घटना से विकास नगर के सेक्टर दो में सड़क धंस गयी। बीते दो वर्षों में विकास नगर में सड़क धंसने की यह तीसरी घटना है। विकास नगर सेक्टर दो निवासी अजय ने बताया कि दिन के वक्त उनके आंखों के सामने सड़क नीचे की ओर धंसती गयी और कुछ ही मिनटों में वहां एक बड़ा सा गड्ढा हो गया। सडक़ धंसने के बाद वहां पुलिस बैरेकेटिंग लगा दी गई है।
कुछ मिनटों के बाद नगर निगम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फोन से सूचित किया गया। मौके पर विकास नगर थाने की पुलिस टीम पहुंची, जिन्होंने धंसी सड़क की घेराबंदी कर दी। अमित अग्रवाल ने कहा कि विकास नगर में दो वर्ष पूर्व ही गुलाचीन हनुमान मंदिर से विकास नगर की ओर मुड़ते हुए सडक़ धंस गयी थी। तभी कुछ माह बाद ही सड़क बन सकी थी।
फिर पिछले वर्ष ही विकास नगर के पावर हाऊस के निकट सडक़ एक बार फिर से धंसी। इस बार तो हद ही हो गयी, सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी सड़क धंसेगी। विकास नगर सेक्टर दो की घटना की सूचना मिलने पर नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सड़क के नीचे की मिट्टी बह जाने की वजह बतायी। कर्मचारियों ने बारिश के कारण मिट्टी बहने से सड़क कमजोर होने और धंसने की बात कही।
आजम खान ने सीबीआई जांच के लिए भेजा था पत्र
तत्कालीन नगर विकास मंत्री आजम खान ने सपा सरकार बनने के बाद 2012 में सीएम रहे अखिलेश यादव से अरबों के जेएनएनयूआरएम घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग एक पत्र भेजकर की थी। लेकिन जल निगम के तत्कालीन अध्यक्ष रहे अखिलेश के करीबी कद्दावर आईएएस के दबाव में इस पत्र को कूड़े के ढेर में फ़ेंक दिया गया।
जेएनएनयूआरएम योजना की सीवर लाइन थी : इंद्रजीत सिंह
विकास नगर में सड़क धंसने पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि जल निगम ने जेएनएनयूआरएम योजना के तहत सीवर लाइन डाली थी। इसके गलने और सीवर लीकेज से बार बार ऐसा हो रहा है। नगर निगम टीम ने बैरीकेडिंग कर दी है। यहां पर दो साल में चार बार सडक़ धंसी है।
Also Read: Digital Attendance In Primary School: डिजिटल हाजिरी का शिक्षकों ने किया बहिष्कार, आंदोलन की तैयारी…