UP Pulses Stock: जमाखोरी और मूल्य वृद्धि पर कसेगी लगाम, दाल कारोबारियों को हर हफ्ते करना होगा ये काम

Pulses Traders: यूपी में अब दाल (Pulse) की जमाखोरी रोकने और मूल्य वृद्धि करना आसान नहीं होगा. इस पर लगाम कसने को लेकर यूपी सरकार (UP Government) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस क्रम में दाल कारोबारियों के स्टाक (Pulses Stock) को निरीक्षण एवं सत्यापन के दायरे में लाने के लिए व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन भारत सरकार के स्टाक घोषणा पोर्टल fcainfoweb.nic.in/psp पर कराना अनिवार्य किया गया है.

शासन की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि जो व्यापारी अभी तक पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उनका रजिस्ट्रेशन जल्द कराया जाए और सभी दाल कारोबारियों (Pulse Traders) से पोर्टल पर साप्ताहिक स्टाक की घोषणा कराई जाए.

खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सरकार से मिले निर्देश के क्रम में प्रदेश में कार्यरत डीलर, मिलर, आयातक व ट्रेडर से भारत सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराते हुए उनसे साप्ताहिक (प्रत्येक शुक्रवार) स्टाक की घोषणा कराने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के पोर्टल पर कुल 1,878 दाल के कारोबारी पंजीकृत हैं, जिनके द्वारा 1,38,442 टन दाल के स्टाक की घोषणा की गई है. इसमें अरहर की दाल का स्टाक 24,686 टन, उरद दाल का 16,376 टन एवं मसूर दाल का स्टाक 39,150 टन घोषित किया गया है.

हाल में ही यूपी के अंबेडकरनगर व अमरोहा में 4-4, कन्नौज में 5, कासगंज व श्रावस्ती में 6-6, फर्रुखाबाद व इटावा में 7-7, अमेठी, मैनपुरी व सुलतानपुर में 9-9 दाल कारोबारियों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं.

 

Also Read: UPPCL New Update: बिजली विभाग के सर्वर में बदलाव, अकाउंट नंबर को लेकर आया नया अपडेट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.