UP: सपा विधायक जाहिद बेग की फरार पत्नी की संपत्ति जब्त, नौकरानी की आत्महत्या से जुड़ा है मामला
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश के भदोही जिले की जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग की संपत्ति की जब्ती की प्रक्रिया अदालत के आदेश के बाद सोमवार को शुरू हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजे पुलिस की एक टुकड़ी विधायक के आवास पर पहुंची और जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू करने के लिए घरेलू सामान की सूची बनाने और उन्हें इकट्ठा करनेकी प्रक्रिया शुरू कर दी।
भदोही सदर सीट से विधायक जाहिद बेग प्रयागराज जेल में बंद हैं। जबकि उनके बेटे जायम बेग वाराणसी जेल में हैं। दरअसल बीते आठ सितंबर को भदोही में सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के तीन मंजिला मकान में नाबालिग नौकरानी ने सुसाइड कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने विधायक के घर से एक और नाबालिग नौकरानी को मुक्त कराया था। इस मामले में पुलिस ने विधायक, उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे के खिलाफ बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया था।
फरार चल रही है सीमा बेग
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी सीमा बेग गिरफ्तारी से बच रही है। बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद एमपी-एमएलए (सांसद-विधायक) अदालत में पेश नहीं हुई। अधिकारी ने बताया सीमा बेग पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 84 (किसी व्यक्ति के फरार होने की घोषणा) के तहत जारी नोटिस की अनदेखी करने के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 209 (बीएनएसएस की धारा 84 के तहत उद्घोषणा के जवाब में गैरहाजिर रहना) के तहत नया मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया इसके बाद न्यायाधीश साधना गिरि की अदालत ने संपत्ति कुर्क करने के लिए बीएनएसएस की धारा 85 (किसी व्यक्ति के फरार होने की घोषणा) के तहत जब्ती की कार्रवाई का आदेश दिया। न्यायालय के निर्देशानुसार नगर कोतवाली निरीक्षक अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने सोमवार अपराह्न जाहिद बेग के मलिकाना मोहल्ला स्थित आवास पर टीम के साथ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्ती की कार्रवाई रात में पूरी हुई।
Also Read: Gujarat Accident: भरूच में वैन-ट्रक के बीच भीषण टक्कर, छह लोगों की दर्दनाक मौत