UP: लेखपाल संघ के अध्यक्ष को एंटी करप्शन ने रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

अंबेडकरनगर में अकबरपुर तहसील क्षेत्र के सोनगांव में तैनात था रुपेश यादव

Sandesh Wahak Digital Desk : मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बाद भी तहसील स्तर पर भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अकबरपुर तहसील में तैनात एक लेखपाल को एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने सोमवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वह जमीन की पैमाइश के लिए 20 हजार रुपए मांग रहा था। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। गिरफ्तार आरोपी रुपेश यादव लेखपाल संघ का अध्यक्ष है।

एंटी करप्शन ने अकबरपुर कोतवाली में दर्ज कराया भ्रष्टाचार का मुकदमा

अकबरपुर तहसील क्षेत्र के सोनगांव बदलपुर निवासी सुरेंद्र प्रताप यादव ने सितई निषाद से जमीन का बैनामा लिया है। दाखिल खारिज भी करा लिया था। जहां पर उसने बैनामा लिया था, वहीं बगल में पुलिस विभाग की भी जमीन है। पैमाइश के बाद पुलिस विभाग और सुरेंद्र प्रताप यादव की जमीन को अलग-अलग कर दिया गया था। सुरेंद्र ने पिलर लगाकर अपना कब्जा भी ले लिया था। बगल में ही विजय निषाद की भी जमीन थी।

निर्माण करने के लिए लेखपाल रुपेश यादव ने एक लाख की मांग की। बताया जा रहा है कि 50 हजार रुपए विजय निषाद और सुरेंद्र प्रताप यादव द्वारा एक साथ दिया गया था। इसके बाद विजय निषाद ने अपना निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया था। जब सुरेंद्र प्रताप यादव ने निर्माण कार्य शुरू कराया तो फिर लेखपाल ने रुपए की डिमांड की। परेशान होकर सुरेंद्र ने 50 हजार रुपए की जगह 40 हजार रुपए देने की बात की थी।

जमीन की पैमाइश और निर्माण के लिए मांग रहा था 20 हजार रुपए

20 हजार रुपए देकर सुरेंद्र ने निर्माण कार्य शुरू कराया तो लेखपाल ने फिर से अवशेष 20 हजार रुपए की मांग करनी शुरू कर दी। रुपए न देने पर लेखपाल ने पुलिस की मदद से निर्माण कार्य रुकवा दिया। बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के काम रुकने से परेशान होकर सुरेंद्र प्रताप यादव ने एसपी एंटी करप्शन लखनऊ से शिकायत की।

करीब एक सप्ताह पूर्व शिकायत के बाद सोमवार को जिले में पहुंची एंटी करप्शन टीम ने अकबरपुर तहसील के सोनगांव के पास से लेखपाल रुपेश यादव को 20 हजार रुपए देते समय रंगे हाथों की गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन टीम लेखपाल को अकबरपुर कोतवाली ले आई। यहां पर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया। एंटी करप्शन के निरीक्षक राय साहब द्विवेदी ने बताया कि आरोपी लेखपाल को मंगलवार को जेल भेजा जाएगा। पकड़ा गया लेखपाल रुपेश यादव लेखपाल संघ का अध्यक्ष भी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.