UP Politics: क्या चुनाव के बाद चला जाएगा ओपी राजभर का मंत्री पद?
UP Politics: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग कल यानी 1 जून को होनी है. जिसके बाद सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी. उसके बाद इंतज़ार रहेगा तो बस 4 जून का. जिस दिन मतगणना होनी है.
हालांकि, इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के नेता दावा कर रहे हैं कि चुनाव के बाद यूपी में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है.
दरअसल, समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि चुनाव के बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री पद से हटा दिया जाएगा. हालांकि, इन तमाम बातों पर अब खुद राजभर ने जवाब दिया है. वहीं, ओपी राजभर मंत्री पद से हटाए जाने पर जवाब दिया और सपा-कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला.
भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से जब सपा के आरोपों पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने विरोधियों पर पलटवार करते हुए इन्हें गलत बताया. उन्होंने कहा कि वो (अखिलेश यादव और राहुल गांधी) जानते हैं कि चुनाव के बाद वो दोनों यहां नहीं रहेंगे, दोनों ही विदेश जाने वाले हैं. ये वो है जो अपने बारे में सोचते हैं… वहीं दूसरे के लिए कहते हैं. एक चला जाएगा इटली और एक चला जाएगा दूसरी जगह. जनता को लूटकर सब मजा ले रहे हैं.
अखिलेश यादव को बताया अपरिपक्व
अखिलेश यादव ने घोसी लोकसभा सीट में जीत का दावा किया है, जिस पर ओम प्रकाश राजभर ने उन्होंने अपरिपक्व नेता बताया. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष को धरातल की जानकारी तो है नहीं। वो ये तक नहीं बता पाएंगे की घोसी में कौन-कौन सी जातियां है. वो यादव, मुस्लिम और भूमिहार के अलावा किसी के बारे में नहीं बता पाएंगे. लेकिन हमें यहां के हर गांव और किस गांव में कौन सी जातियां रहती है सबके बारे में पता है.
आपको बता दें कि यूपी की घोसी लोकसभा सीट पर ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर सपा ने राजीव राय को टिकट दिया है. सुभासपा प्रमुख ने अपने बेटे को जिताने लिए दिन-रात जमकर प्रचार किया, इस सीट पर कल शनिवार एक जून को वोटिंग होनी है. माना जा रहा है कि यहां सपा और एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला है.
ओम प्रकाश राजभर के लिए इस सीट को बचाना नाक का सवाल है. अगर किसी वजह से उनके बेटे हार जाते हैं, तो गठबंधन में उनकी भूमिका पर इसका असर देखने को मिल सकता है. क्योंकि इससे पहले घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी पूरी ताकत लगाने के बाद बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे दारा सिंह चौहान हार गए थे. बावजूद इसके भाजपा ने चुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान को यूपी सरकार में मंत्री बनाया.