UP Politics: क्या उपचुनाव लड़ेगी चिराग पासवान की पार्टी? कौशांबी में की पहली रैली
UP Politics: एनडीए की केंद्र सरकार में मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज यूपी के कौंशांबी दौरे पर हैं. केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद उनका ये पहला यूपी में दौरा हैं, जिसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई थीं.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस दौरान उपचुनाव को लेकर चर्चा की. उन्होंने वंचित समाज के सम्मेलन को संबोधित भी किया. इस दौरान उनके साथ बिहार की जमुई सीट से सांसद अरुण भारती भी मौजूद थे. चिराग ने यूपी में पार्टी के संगठन के मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.
चिराग पासवान का कौशांबी दौरा
लोक जनशक्ति पार्टी अब बिहार से बाहर भी अपनी पार्टी के विस्तार की तैयारी कर रही है. चिराग पासवान की नजर उत्तर प्रदेश पर हैं. ऐसे में उन्होंने यूपी में पार्टी के संगठन के मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बिहार के समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी को यूपी का सहप्रभारी नियुक्त किया है. जो बीते दिनों यूपी के दौरे पर भी थी.
शांभवी चौधरी ने इस दौरान सबसे पहले अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए थे. इसके बाद उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी. उन्होंने इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया. शांभवी चौधरी ने बताया कि एलजेपी 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव फोकस कर रही है. इसके तहत चिराग पासवान ने उन्हें यूपी में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है.
शांभवी ने ये भी बताया कि चिराग पासवान चाहते हैं कि जिस तरह से उनकी पार्टी बिहार की राजनीति में अहम भूमिका में हैं उसी तरह यूपी की सरकार में भी उनकी भागेदारी हो. उन्होंने कहा कि हम किसी दूसरी पार्टी को तोड़कर अपनी पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर नहीं बल्कि अपनी विचारधारा के लोगों को साथ लाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में एलजेपी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी…
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर बिहार की राजनीति में मज़बूत पकड़ रखने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को यूपी में कितनी कामयाबी मिलती है. क्या चिराग पासवान यूपी के दलित बिरादरी के बड़े नेता बन पाएंगे? क्या मायावती और चंद्रशेखर आज़ाद को एलजेपी चुनौती दे पायेगी? इन सभी सवालों के जवाब आने वाले दिनों में सामने होंगे.