UP Politics: बीजेपी में शामिल हुए उमेश पांडेय, सपा को बताया असामाजिक तत्वों की पार्टी
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले राजनेताओं में दल बदल का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में आज सपा नेता उमेश पांडेय ने आज समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी में उमेश पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। इस मौके पर उमेश पांडेय ने सपा पर जमकर निशाना साधा। उमेश पांडेय ने कहा कि ‘मैं सपा में नहीं रह पा रहा था। सपा असामाजिक तत्वों की पार्टी है। मेरे भाई की हत्या सुधाकर सिंह ने करवाई थी’।
आपको बता दें कि उमेश पांडेय ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा टिकट पर मधुबन से चुनाव लड़ा था। जिसमें वह तीन हजार वोटों से हार गए थे।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पांडेय के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को घोसी विधानसभा के उपचुनाव में फायदा होगा। उनके साथ ही मधुबन नगर पालिका के अध्यक्ष गणेशमल ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा ने घोसी से उमेश पांडेय के भाई की हत्या के आरोपी रहे सुधाकर सिंह को टिकट दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा जब-जब वह सत्ता में आएगी वह गुंडागर्दी ही करेगी।
Also Read : ‘अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे’, अखिलेश यादव ने योगी के…